सुकमा

प्रदेश स्तरीय 2 दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन
17-Jun-2025 9:49 PM
प्रदेश स्तरीय 2 दिनी सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन

सुकमा, 17 जून। प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक आयोजन आपणो उत्सव का आयोजन अभनपुर में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर से माहेश्वरी समाज के प्रतिभागी भाग लेंगे। आयोजन में एकल नृत्य, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकल गायन समेत बहुत सारे आयोजन होंगे, साथ ही करीब एक हजार से ज्यादा लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेगे। वहीं आयोजन दो दिवसीय होगा, जिसमें विभिन्न आयोजन होंगे। हर साल की तरह इस साल भी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन की और से बड़ा आयोजन कराया जा रहा है।

प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रचार-प्रसार संयोजक सतीश चांडक ने बताया कि आगामी 21 व 22 जून को अभनपुर में प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 32 संगठनों के करीब एक हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे और ये आयोजन दो दिवसीय रहेगा। पहले दिन यानि 21 जून सुबह 9 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी।

 जिसका समापन 22 जून शाम 5 बजे होगा। ऐसा आयोजन प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन हर साल कराता है। इस साल धमतरी जिला माहेश्वरी युवा संगठन आयोजक और माहेश्वरी युवा संगठन अभनपुर के आतिथ्य में सम्पन्न होने जा रहा है।

 इस कार्यक्रम में एकल नृत्य, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकल गायन, म्यूजिकल सोलो, रैप सिंगिंग, स्टैंडअप कामेडी, मि. और मिस माहेश्वरी, एकल कविता और दिवयांग सोलो का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन में जो विजेता होगा, उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि समाज की संस्कृति और सभ्यता को युवाओं तक पहुंचाने हेतु भी यह कार्यक्रम सब्बल प्रदान करने वाला साबित होगा और युवाओं को समाज से जोडऩे के लिए भी कारगर साबित होगा।


अन्य पोस्ट