सुकमा

नक्सलियों के छुपाये भारी मात्रा में बीजीएल सेल, विस्फोटक बरामद
30-May-2025 9:44 PM
नक्सलियों के छुपाये भारी मात्रा में बीजीएल सेल, विस्फोटक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 30 मई। कैंप मेट्टागुडा अंतर्गत बोट्टेतोंग जंगल में नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में बीजीएल सेल विस्फोटक सामाग्री एवं बीजीएल सेल निर्माण सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया ।

 जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला पुलिस बल एवम ष्ठ/ष्श4 203 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा अंतर्गत कैंम्प मेट्टागुड़ा से ग्राम बोट्टेतोंग के जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी।

 अभियान के दौरान ग्राम बोट्टेतोंग के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में बीजीएल सेल विस्फोटक सामग्री, बीजीएल सेल निर्माण सामाग्री व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।


अन्य पोस्ट