सुकमा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप पहुंचे चिंगावरम
18-May-2025 10:05 PM
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप पहुंचे चिंगावरम

15 साल पहले हुए बस बम ब्लास्ट में शहीद 31 जवानों और ग्रामीणों को दी श्रद्धांजलि

ऑपरेशQन सिंदूर की सफलता पर निकाली भव्य तिरंगा यात्रा रैली में भी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

  सुकमा,18 मई। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा और जिले के प्रभारी मंत्री  केदार कश्यप एकदिवसीय दौरे पर चिंगावरम पहुंचे। उनके साथ आईजी बस्तर सुंदरराज पी. , कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव, महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रारंभ चिंगावरम में 17 मई 2010 में हुए बम विस्फोट में शहीद वीर जवानों और ग्रामीणों की फोटो के सामने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में 15 वर्ष पूर्व बस दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और ग्रामीणों ने सभी वीर बलिदानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में गृहमंत्री  शर्मा ने सभी शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उनका हाल चाल जाना और उनसे पूर्व में हुई घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीणों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मैं आप लोगों से कहना चाहता हूँ कि ये नक्सली कौन हैं जो यात्री बस को उड़ा रहे हैं। और सरकार कौन है जो पीडि़त परिवारों को सहायता पहुँचा रही है। ये नक्सली कैसे बोलते हैं कि ये अधिकार की लड़ाई है। बस गांव से जा रही थी और उसको उड़ा दिया ये सोचा नई कि उसमे छोटे बच्चे होंगे, सोचा नई कि उसमे गर्भवती माताएँ होंगी, ये सोचा नई कि किसके परिवार में क्या दुख टूट पड़ेगा। ऐसा हमारे गाँव घर में हमी को उड़ा देने का अधिकार उनको किसने दिया। दूर दिल्ली तक हम बस्तर वालों की पहुँच है। कोई ये न सोचे की कुछ नई कर सकते। कोई ये ना कहे की कोई हमारे माँग हमारे अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहा है। मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय आदिवासी समाज से हैं और पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। हम सब उनके नेतृत्व में कम करते हैं। आपसे निवेदन है गाँव गाँव घर घर में जाकर सबको समझाना होगा हमको स्पष्ट करना होगा ये बस्तर ये जंगल ये जमीन सब आपका है। लेकिन इसके नाम पर कोई आपको मार नहीं सकता। जितने लोगों ने आपके परिवार जनों को मार डाला उनको सजा दी जा रही है। देश के गृहमंत्री  अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि 31 मार्च 2026 तक देश से सशस्त्र माओवाद पूर्णत: ख़त्म होगा। 1 साल के भीतर पूरी शांति व्यवस्था क़ायम होगी। अगर ऐसा कोई व्यक्ति आपके संपर्क में हों तो उन्हें समझाये और समाज की मुख्य धारा में लायें।

वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने इस क्षेत्र के विकास और नक्सलमुक्त बस्तर का संकल्प लिया और उनका जो संकल्प है वह हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भी संकल्प है। हमारी सरकार चिंगावरम के एक एक व्यक्ति के साथ खड़ा है। हमारा यह क्षेत्र आने वाले 1 साल के भीतर नक्सलमुक्त होगा और विकास की सभी ऊंचाइयों को हासिल करेगा। मैं हमारे अमर शहीद जवानों को प्रणाम करता हूँ और नमन करता हूँ। जो उन्होंने शहादत दी है वो व्यर्थ नहीं जाएगी।

कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस दुर्घटना में शहीद वीर जवानों और ग्रामीणों के परिजनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने चिंगावरम में वीर बलिदानियों की याद में एक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उस भवन में सबकी फोटो लगाकर उनकी याद में एक स्मारक भी बनवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत में एक रंगमंच निर्माण, एक स्टाप डेम मरम्मत कार्य और पक्की सडक़ निर्माण की घोषणा की।

तिरंगा यात्रा रैली- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में चिंगावरम में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा रैली में गृहमंत्री  विजय शर्मा व जिले के प्रभारी मंत्री  केदार कश्यप ग्रामीणों के साथ शामिल हुए।

कार्यक्रम में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. और कलेक्टर देवेश ध्रुव ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ अक्षय भोंसले, एडिशनल एसपी उमेश गुप्ता,  अभिषेक वर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, टी विजय, जिला पंचायत सदस्य  कोरसा सन्नू, जनपद अध्यक्ष कोंटा कुसुमलता कवासी, जनपद सदस्य  मडक़म भीमा, जानकी कवासी, सविता पंडा, तेल्लम हिडमे तथा अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट