सुकमा

देविका राठी ने किया 10वीं में टॉप, तो वहीं कुशल और मयंक रहे 12वीं में अव्वल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 मई। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में केंद्रीय विद्यालय सुकमा के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों कक्षाओं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कक्षा दसवीं में 55 एवं 12वीं में 50 विद्यार्थी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी कुशल बाफना ने 89.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय के मयंक बघेल एवं वाणिज्य संकाय की रितिका साहा क्रमश: 84.6 एवं 84 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय एवं तृतीय पायदान पर काबिज हुए।
कक्षा दसवीं में देविका राठी ने 95.2 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुंजन कौशले ने 93.4 अंकों के साथ द्वितीय एवं खुशी भलावी ने 92.4 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केंद्रीय विद्यालय सुकमा के प्राचार्य दिनेश कुमार ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने पर विद्यालय की तरफ से शुभकामनाएं प्रेषित की।