सुकमा

पांच महिला नक्सली सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों का समर्पण
14-May-2025 10:09 PM
पांच महिला नक्सली सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों का समर्पण

8 ईनामी, सभी पर 2-2 लाख का ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 14 मई। जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय 5 महिला नक्सली सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छग शासन द्वारा 16 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। आत्मसमर्पित 5 महिला, 3 पुरूष नक्सली पर 2-2 लाख, कुल 16 लाख रूपये के ईनाम घोषित हैं।

पुलिस के अनुसार जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वासनीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियदनेल्लानार’’ योजना से प्रभावित होकर, नक्सल संगठन को छोडक़र समाज की मुख्यधारा में जुडऩे के उद्देश्य से मंगलवार को  बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।

नक्सली कुहरम भीमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 226 वाहिनी सीआरपीएफ, एवं माड़वी मंगड़ी को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 131 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल, सोड़ी केसा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 151 वाहिनी सीआरपीएफ, माड़वी देवा उर्फ पाड़ा देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 203 वाहिनी कोबरा, तेलाम पोज्जा पिता गंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ, सोड़ी सोना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 वाहिनी सीआरपीएफ, कुंजाम गंगा व माडवी मूका को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 217 वाहिनी सीआरपीएफ, रवा लख्खे को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 74 वाहिनी सीआरपीएफ, तेलाम हिड़मा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आप्स सुकमा एवम 223 वाहिनी सीआरपीएफ, माड़वी पोज्जे , पोडिय़ाम आयते , मडक़म हुंगी को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल, एवं आसूचना शाखा के कार्मिकों का विशेष प्रयास रहा।

 उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025 ’’ के तहत्  50-50 हजार रूपये के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।


अन्य पोस्ट