सुकमा

जल जीवन मिशन कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
08-May-2025 11:11 PM
जल जीवन मिशन कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा, 8 मई।
जिला सुकमा के ग्राम नागारास में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण विगत दिवस को कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को कार्य को गुणवत्ता के साथ समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि जल जीवन मिशन आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि कार्य की सतत निगरानी सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके।


अन्य पोस्ट