सुकमा

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने किया नन्हें रोजेदारों का सम्मान
07-Apr-2025 10:18 PM
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने किया नन्हें रोजेदारों का सम्मान

सुकमा, 7 अप्रैल। माहे रमजान में रोजा रखने व इबादत करने में बड़ों के साथ छोटे बच्चों ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। नमाज, रोजा, तिलावत व नेक कामों के जरिए अल्लाह की इबादत करने वाले नन्हें रोजेदारों का हौसला अफजाई करने सोमवार को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित कार्यक्रम रखा गया।

बस्तर संभाग का पहला कार्यक्रम सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया है, जिसमें जिले के करीब 200 से ज्यादा बच्चों ने इस साल के रमजान माह में रोजा रखकर इबादत की।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर मुस्लिम समाज के संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम साहब ने बताया कि, प्रदेश संरक्षण फैजल रिजवी व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज के निर्देश पर हर साल नन्हें रोजेदारों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

बच्चों को पुरस्कृत करना एक बहाना है, मकसद केवल बच्चों दीन के करीब लाना है। इसी मकसद के तहत ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा देश के नन्हें रोजेदारों को सम्मानित कर रहे हैं।

 यह फाउंडेशन बीते 6 साल से नन्हें रोजेदारों को सम्मानित कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

इसके अलावा समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश के साथ तेलंगाना और ओडिशा में भी ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तहत बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष हाजी कसीमुद्दीन खान, सुकमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मोहम्मद अली, नायब सदर मो हसन, शेख खालिद, हाफिज तौफिक साहब, फारूक अली समेत अन्य मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट