सुकमा

तकनीक के चलते आग बुझाने में आसानी
24-Mar-2025 10:04 PM
तकनीक के चलते आग बुझाने में आसानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंटा, 24 मार्च। होली के खत्म होने के साथ कोंटा इलाके में जंगल में आग लगने की घटनाएं बढऩे लगी है। वहीं वन अमला स्थानीय ग्रामीणों और सेटेलाइट से मिली सूचना के आधार पर आग बुझाने के कार्य में लगी है।

कोंटा रेंजर महेश पासवान ने बताया कि वन सुरक्षा समितियों के अलावा 15 अग्नि सुरक्षा श्रमिक के अलावा 10 बीट गार्ड 4 डिप्टी रेंजर भी इस कार्य में लगे हैं। सूचना मिलते ही आगजनी वाले क्षेत्र में फायर ब्लॉयर की मदद से आगजनी पर काबू पाया जा रहा है।

पासवान ने बताया कि इलाके में मोबाइल टावर लगाने के चलते भी सूचना मिलने में काफी आसानी हो रही है।


अन्य पोस्ट