सुकमा

आत्मसमर्पित नक्सल जोड़ों सहित कई जोड़ों की शादी
11-Mar-2025 10:23 PM
आत्मसमर्पित नक्सल जोड़ों सहित कई जोड़ों की शादी

केदार- किरण देव ने दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 11 मार्च। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज आत्मसमर्पित माओवादी जोड़ों सहित नियद नेल्ला नार गांव के कई जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप और विधायक किरण देव एवं जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

विवाह समारोह में ग्राम बेनपल्ली के निवासी वर कलमू एवं वधू मुचाकी आत्मसमर्पित माओवादी जोड़े ने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 में हिंसा का मार्ग छोडक़र मुख्यधारा से जुडऩे का निर्णय लिया था। शासन की पुनर्वास योजनाओं और सामाजिक सरोकार की पहल से उन्हें नई जिंदगी शुरू करने का अवसर मिला। इस योजना के तहत न केवल आत्मसमर्पित माओवादियों को लाभ मिला, बल्कि नियद नेल्ला नार गांव के कई अन्य ग्रामीणों ने भी विवाह किया, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा। सरकार की इस पहल से समाज में शांति और समरसता का संदेश प्रसारित हुआ है, जिससे प्रभावित होकर अन्य माओवादी भी मुख्यधारा में लौटने को प्रेरित हो सकते हैं।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि  धनीराम बरसे, राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी,  अमर बंसल,  अरुण सिंह भदौरिया, कलेक्टर  देवेश कुमार धु्रव, एसपी  किरण गंगाराम चव्हाण सीईओ जिला पंचायत  नम्रता जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिस्मिता पाटले सहित नवनिर्वाचित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नवविवाहित दम्पत्तियों के परिजन, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट