सुकमा

जवानों को क्षति पहुंचाने कई जगह लगाए थे स्पाईक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 9 मार्च। सुकमा जिले के चिंतलनार में शनिवार की शाम को एंटी नक्सल ऑपेरशन पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है, जहाँ सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस के ठिकानों में दबिश दी है। जवानों ने मौके पर से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद किया है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम जलेरगुड़ा के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, सूचना मिलने के बाद शनिवार को जिला पुलिस बल, 203 कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ क्च/ङ्घक्क/241 बटालियन की एक संयुक्त टीम को गोमपाड़ में बने नए सुरक्षा कैम्प से जलेरगुड़ा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
सर्चिंग के दौरान जवानों ने जंगल में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए स्पाइक होल्स बना रखा है, जवानों ने स्पाइक होल्स को पार करते और उसे नष्ट करते हुए नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस वाले जगह में दबिश दी।
यहां नक्सलियों ने 1 लेजर प्रिंटर, 1 इन्वर्टर, 10 मीटर बिजली का तार, 1 कैलकुलेटर, 2 प्रिंट केबल, 2 रिमोट, 90 पिन (ट्रांजिस्टर), 40 मेल - फीमेल कनेक्टर, ज्यामिति बॉक्स, 2 सीडी, 1 सोल्डरिंग आयरन, 150 नग लकड़ी के स्पाइक, 90 नग लोहे के स्पाइक, 1 बैटरी, 15 नग लोहे के स्पाइक के साथ लकड़ी, 1 बेल्ट, सोलर बैटरी और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है। बताया गया कि इस ऑपेरशन के बाद सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित वापस कैम्प पहुंच गए है।