सुकमा

नक्सल प्रभावित रायगुड़ा में आधार पंजीयन शिविर
05-Mar-2025 9:40 PM
नक्सल प्रभावित रायगुड़ा में आधार पंजीयन शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 5 मार्च। जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में आधार कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय सुकमा के रायगुड़ा सीआरपीएफ कैम्प में 27 फरवरी से 3 मार्च तक आधार शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नवीन आधार पंजीयन 252, जन्म प्रमाण पत्र 218 और 10 परिवारों के राशन कार्ड बनाने आदेश पत्र जारी हुआ।

सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के अंतर्गत माओवाद प्रभावित अंदरूनी गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। कुछ समय पहले तक जहां लोग जाने से डरते थे, उन गांवों में अब प्रशासन ग्रामवासियों के लिए हर संभव मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि कोंटा विकासखंड के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्रों में आधार पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन ग्रामीणों के आधार कार्ड, नए जन्म प्रमाण पत्र और राशन कार्ड बनाये जा रहे हैं। इस जनकल्याणकारी पहल से लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है और कुछ भटके हुए लोग समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।

शिविर के नोडल अधिकारी और नायब तहसीलदार योपेंद्र पात्रे  ने बताया कि शिविर के माध्यम से 252 ग्रामीणों का नवीन आधार कार्ड पंजीयन किया गया और 218 बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए आदेश पत्र जारी किए गए।

इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों के राशन कार्ड संबंधी समस्या को देखते हुए 10 नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु फोटो का सत्यापन किया गया।


अन्य पोस्ट