सुकमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 1 मार्च। शनिवार सुबह सुकमा जिले के गुण्डराजगुड़ेम जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में महिला सहित दो नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों ने दोनों के शव एवं हथियार बरामद किए है। नक्सलियों के शव का शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ स्थल व आस-पास क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग जारी है।
पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार 28 फरवरी को जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रांतर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुकमा डीआरजी एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान एक मार्च को प्रात: लगभग 9 बजे से गुण्डराजगुड़ेम जंगल क्षेत्र में सुकमा डीआरजी टीम एवं सशस्त्र माओवादियों के बीच रूक-रूक कई बार कर मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ स्थल सर्च करने पर अब तक 02 वरदीधारी (01 महिला एवं 01 पुरूष ) माओवादी के शव एवं हथियार सामग्री बरामद हुए हैं। नक्सलियों के शव का शिनाख्त की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 60 दिनों में बस्तर रेंज में कुल 67 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये ।
सरकार की मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात ष्ठक्रत्र/स्ञ्जस्न/ष्टशक्चक्र्र/ष्टक्रक्कस्न/क्चस्स्न/ढ्ढञ्जक्चक्क/ष्ट्रस्न/ क्चड्डह्यह्लड्डह्म् स्नद्बद्दद्धह्लद्गह्म्ह्य & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।
प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोडक़र आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोडक़र समाज की मुख्य धारा में जुड़े अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के मौके पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान से कई और माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान जारी है।