सुकमा

महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम
01-Mar-2025 10:21 PM
महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम

सुकमा, 1 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर 24 फरवरी से 8 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए शासन स्तर से दिशा-निर्देश दिए गये है।

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी  बिस्मिता पाटले के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 27 फरवरी को कन्या छात्रावास सुकमा में, 28 फरवरी को कन्या पोटाकेबिन सुकमा में एवं 01 मार्च को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं शिक्षकों को बाल विवाह, बाल यौन शोषण (प्रोजेक्टर के माध्यम से शार्ट फि़ल्म खुशी दिखाई गई) दत्तक ग्रहण एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र सिंह बघेल, महिला संरक्षण अधिकारी प्रमिला सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट