सुकमा

भारी मात्रा में डंप हथियार, विस्फोटक व अन्य
22-Feb-2025 10:41 PM
भारी मात्रा में डंप हथियार, विस्फोटक व अन्य

नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 22 फरवरी। नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा अंतर्गत गुंडराजगुडेम चिंतावागु नदी जंगल क्षेत्र में भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप हथियार विस्फोटक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर  कोबरा वाहिनी, 131वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम, चिंता वागु नदी एरिया जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान 21 फरवरी को सुबह लगभग 7 बजे ग्राम  गुंडराजगुडेम से 1.4 किमी दक्षिण पूर्व में और चिंतावागु नदी के तट पर स्थित घने जंगल क्षेत्र के पास अज्ञात नक्सलियों के द्वारा  छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। घटना में सभी जवान सुरक्षित है, बाद में सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई।


अन्य पोस्ट