सुकमा

कलेक्टर-एसपी ने किया किन्दरवाड़ा, मेखावाया मतदान केंद्र का निरीक्षण
20-Feb-2025 10:28 PM
कलेक्टर-एसपी ने किया किन्दरवाड़ा, मेखावाया मतदान केंद्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 20 फऱवरी। छिंदगढ़ विकासखंड में गुरुवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न गई है। इस दौरान, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  देवेश कुमार ध्रुव और एसपी किरण चव्हाण ने छिंदगढ़ के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और चुनाव व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकासखंड मुख्यालय स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, मतदान की प्रक्रिया और अन्य व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।

कलेक्टर ध्रुव ने अपने दौरे के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों किन्दरवाड़ा, मेखावाया में उपस्थित मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने मतदाताओं से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।

इस दौरान उन्होंने मतदान अभिकर्ताओं से भी बातचीत की और उन्हें शांति से चुनाव कराने का संदेश दिया। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित किया कि मतदाता कतार में खड़े होकर शांतिपूर्वक मतदान करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

इस दौरान एसपी ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। एसपी श्री चव्हाण ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं, ताकि मतदाता बिना किसी भय के मतदान कर सकें और चुनाव प्रक्रिया में कोई अव्यवस्था न हो।


अन्य पोस्ट