सुकमा

जब्त गांजा-नशीली दवाइयां की नष्ट
17-Feb-2025 10:26 PM
जब्त गांजा-नशीली दवाइयां की नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 17 फरवरी। जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति सुकमा ने 10,283 किलो गांजा, 6939 टेबलेट-कैप्सूल को नष्ट  किया।

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं छ.ग.शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय नया रायपुर के आदेशानुसार जिला सुकमा में जब्त किये गये मादक पदार्थो के नष्टीकरण करने हेतु  अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी,  जिला आबकारी सुकमा दीपक कुमार ठाकुर के पर्यवेक्षण में जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 147 पंजीबद्ध प्रकरणों के नष्टीकरण करने हेतु  पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति का गठन किया।

उपरोक्त समिति द्वारा जिला सुकमा अन्तर्गत कुल 147 प्रकरणों के 10,283. 506 किलोग्राम 6939 टेबलेट-कैप्सूल अवैध स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (गांजा/ टेबलेट/कैप्सूल  मादक पदार्थ (गांजा) को जिला बस्तर, जगदलपुर थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम नगरनार में स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम प्राईवेट लिमिटेड (एनएमडीसी) के भस्मीकरण यंत्र द्वारा विधिवत् नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

 इस दौरान जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के निम्नांकित सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट