सुकमा

एसपी ने सडक़ निर्माण का किया निरीक्षण
22-Jan-2025 10:42 PM
एसपी ने सडक़ निर्माण का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 22 जनवरी। पुलिस अधीक्षक सुकमा  किरण चव्हाण, उप पुलिस अधीक्षक  सपन चौधरी, उप पुलिस  अधीक्षक   रविकान्त सहारे के साथ बहु प्रतीक्षीत दोरनापाल-जगरगुण्डा  एवं भेज्जी - चिंतागुफा मार्ग निर्माण कार्य का आकस्मिक औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान संबंधित निर्माण  एजेंसियों को सडक़ निर्माण कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं सभी मानकों के अनुरूप शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

ज्ञात हो कि उक्त सडक़ निर्माण कार्य हेतु जिला सुकमा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार आवश्यक सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जा रहे हैं, बहुत जल्द ही क्षेत्र के जनता को दोरनापाल से जगरगुण्डा तक बारहमासी उपयोगी पक्की सडक़ सरल एवं सुगम आवागमन हेतु सौगात मिलेगी, इससे क्षेत्र के जनता को आवागमन में होने वाली वर्षों से चली आ रही परेशानियों एवं कठिनाईयों का सामना करना नहीं पड़ेगा। सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण होने पर नक्सल उन्मूलन अभियान में भी तेजी आयेगी एवं क्षेत्र अन्य विकास कार्यों की पहुंच बढ़ेगी जिसका लाभ क्षेत्र के जनता को मिलेगा।   विदित हो कि दोरनापाल से जगरगुण्डा तक कुल 49 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य के साथ 14 पुल एवं 103 पुलिया निर्माण किया जाना हैै।

 जिसमें से 31 किलो मीटर सडक़, 05 पुल, 77 पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं 18 किलोमीटर सडक़, 09 पुल, 26 पुलिया की कार्य प्रगति पर है, जिसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा  निर्माण कार्य एजेंसियों  से लगातार मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट