सुकमा
संवेदनशील क्षेत्र जगरगुण्डा में धान खरीदी शुरु
08-Jan-2025 9:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 8 जनवरी। सुदूर संवेदनशील क्षेत्र जगरगुण्डा में धान खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जगरगुण्डा के माध्यम से समिति में पंजीकृत 151 किसानों से बायोमेट्रिक अथेंटिकेशन आधार पर ऑनलाइन धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
धान खरीदी प्रारंभ होने से जगरगुण्डा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरगुण्डा, तारलागुड़ा, कुन्देड़, पेन्टाचिमली, मिलमपल्ली, सुरपनगुड़ा, कोण्डासांवली, गोन्दपल्ली, सिलगेर, गुमोड़ी के किसान लाभान्वित होंगे।
8 जनवरी से 17 जनवरी तक धान उपार्जन केन्द्र जगरगुण्डा द्वारा 9 किसानों का 774.40 क्ंिव. धान खरीदी का टोकन जारी कर 51.20 क्ंिवटल धान की खरीदी की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


