सुकमा

सुकमा बंद रहा, धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम
30-Dec-2024 10:03 PM
सुकमा बंद रहा, धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 30 दिसंबर। आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा सोमवार को बस्तर संभाग बंद और चक्काजाम किया गया। सुकमा जिला संपूर्ण बंद रहा।

 सर्व ओबीसी समाज द्वारा आज जिला मुख्यालय घड़ी चौक में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया। कांग्रेस पार्टी, एवं सीपीआई, बहुजन समाज पार्टी का समर्थन मिला।

पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण को लेकर सुकमा में बंद का असर दिखा। जिला मुख्यालय में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से लेकर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। आवागमन अवरुद्ध रहा। यात्री बस तक के पहिए थमे।

सुकमा जिला मुख्यालय के एनएच 30 मुख्य मार्ग बस स्टैंड घड़ी चौक पर चक्काजाम कर बस्तरिया राज मोर्चा ने भी समर्थन दिया।

नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों के आरक्षण में कटौती करने का पिछड़ा वर्ग समाज ने आपत्ति जताते सुकमा मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन की।

हजारों को संख्या में ग्रामीण आदिवासी भी उपस्थित रहकर पिछड़ा वर्ग सर्व समाज को समर्थन दिए।

 पिछड़ा वर्ग कर समाज के बस्तर संभागीय अध्यक्ष ने कहा है कि अगर उनकी मांगों को सरकार नजरअंदाज करती है, तो संभाग के सभी जिलों में विधायकों और संसद के घर में धरना प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम रहे। आंदोलन प्रदर्शनकारियों को काबू करने पुलिस टीम मौजूद रही।


अन्य पोस्ट