सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के पदाधिकारियों का दौरा सुकमा में हुआ। सर्व पिछड़ा वर्ग बस्तर संभाग अध्यक्ष तरुण धाकड़ एवं प्रवक्ता देवलाल सोनवंशी छत्तीसगढ़ सुकमा प्रभारी राजू राम साहू अध्यक्ष सुकमा पहुंचे।
संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिसमें ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर निगम नगर पालिका एवं जिला पंचायत चुनाव संपन्न होना है, उसमें बस्तर संभाग के पिछड़ा वर्ग समाज को नगण्य भागीदारी मिल चुकी है, जिससे पिछड़ा वर्ग समाज अचंभित है
हमारा प्रमुख एजेंडा यह है पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के अनुपात त्रिस्तरीय पंचायत में बस्तर संभाग के चुनाव में पिछड़ा वर्ग के नाम से आरक्षित सीट एवं पूर्व से लंबित मांग 27 फीसदी आरक्षण राज्यपाल से लटका हुआ बिल तत्काल बहाल किया जाए। इसी उद्देश्य आज सुकमा जिला मुख्यालय में 30 तारीख को चक्काजाम और शांतिपूर्ण आंदोलन कर पूर्णता जिला मुख्यालय बंद किया जाएगा।
बैठक में तरुण धाकड़ ने कहा यदि हमारी मांगों को पूर्ण रूप से 30 तारीख के पूर्ण नहीं करते तो निश्चित पूरे बस्तर संभाग के नौ जिलों में चक्काजाम महाबंद आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन कि होगी
वहीं सर्व पिछड़ा वर्ग बस्तर संभाग प्रवक्ता देवलाल सोनवंशी ने कहा -आज कल ही सभी बस्तर संभाग के विधायक के निवास स्थल पर बस्तर जिला के 12 विधायक एवं सांसद के निवास स्थल पर जाकर ज्ञापन देंगे और 30 दिसंबर को चक्का जाम की भी जानकारी देंगे। पिछड़ा वर्ग समाज अपना हक अधिकार के लिए अब आर पार की लड़ाई लडऩे के पूरा मन बना चुका है। बैठक में सुकमा जिला के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
सुकमा जिला के जिला अध्यक्ष धनीराम यादव जिला उपाध्यक्ष के सुब्बा राव , नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू , योग आयोग के पूर्व सदस्य राजेश नारा,कोषाध्यक्ष मिथिलेश यादव माटी कला के पूर्व सदस्य सोनूरामनाग ,टहनगुरू राम यादव ,कैलाश, अध्यक्ष कुमार समाज जितेंद्र यादव ,समाज के महासचिव राजू राम नाथ ,कलार समाज संगठन मंत्री सीताराम नाग कुम्हार समाज अध्यक्ष हरि सिंह पांडे , मुन्ना नाग त्यागी समाज के प्रमुख बंधु उपस्थित थे।


