सुकमा

गायत्री शक्तिपीठ की 43वीं वर्षगांठ, पूजा-अर्चना
27-Dec-2024 9:55 PM
गायत्री शक्तिपीठ की 43वीं वर्षगांठ, पूजा-अर्चना

सुकमा, 27 दिसंबर। जिला मुख्यालय में स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर  वार्ड क्रमांक 11 गायत्री माता वार्ड में माता गायत्री की वर्षगांठ मनाई गई।

26 दिसंबर 1981 को माता गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना सुकमा जिला मुख्यालय में 42 वर्ष पूर्व प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुई थी, तब से लेकर अब तक हर वर्ष सालाना वर्षगांठ गयात्री समाज के लोगों के द्वारा मनाई जाती है

इस वर्ष भी 42 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात  वर्षगांठ मनाया गया। गायत्री माता मंदिर शक्तिपीठ के व्यवस्थापक नरसिंग स्वामी की गौरवशाली उपस्थिति में, गायत्री समाज से जुड़े भक्तों द्वारा समाज के सभी वर्ग के लोगों की उपस्थिति में पूजा अर्चना अभिषेक कर जगत जननी गायत्री माता का स्थापना दिवस मनाया गया।  सुकमा जिला मुख्यालय में गायत्री समाज के द्वारा समय-समय पर भव्य आयोजन 24 कुंडली महायज्ञ से लेकर अनेक प्रकार के धर्म से संबंधित सामाजिक जन कल्याणकारी कार्य नशा मुक्ति से लेकर लोगों को धर्म के प्रति जागरूकता , गरीब तबके के लोगों को शादी विवाह के बंधन में बांधने का कार्य, ऐसे अनेकों कार्य कर सुकमा जिला मुख्यालय के नाम को रोशन करने में गायत्री परिवार का एक बहुत बड़ा योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट