सुकमा

अटल परिसर का शिलान्यास-भूमिपूजन
27-Dec-2024 3:09 PM
अटल परिसर का शिलान्यास-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 27 दिसंबर।
 नगर पालिका परिषद् सुकमा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 09 जनपद शाला के पास सुकमा में अटल परिसर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त नागरिक और अधिकारी कर्मचारी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर भौतिक रूप से विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न कराया।

कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी, नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे और मनोज देव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को नमन करते हुए उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रमाकांत नायक, विश्वविजय चौहान, नूपुर वैदिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट