सुकमा
25 लाख के ईनामी नक्सलियों का समर्पण
16-Dec-2024 2:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सुकमा, 16 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के सामने एक नक्सल दम्पति सहित 5 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित एक महिला, एक पुरूष, नक्सली पर 8-8 लाख, एक पुरूष नक्सली पर 5 लाख, एवं दो महिला नक्सलियों पर 2-2 लाख रूपये कुल 25 लाख रूपये के ईनाम घोषित हैं।नक्सल दम्पति को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना कोंटा पुलिस एंव महिला माओवादी माड़वी पोज्जे को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में विशेष आसूचना शाखा एवं शेष माओवादियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी एवं नक्सल सेल आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


