सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 दिसंबर। नगर निगम जोन 10 के अमले की कारगुजारियों की कलेक्टर निगम आयुक्त को शिकायत की गई है।
लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम और तहसीलदार ने तेलीबांधा में डॉक्टर साहू शक्ति धाम के पास एक भवन का निर्माण, अनुग्या नक्शे के विपरीत हो रहा है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और एसडीएम के ऑर्डर की भी अनदेखी कप जोन 10 के अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी कार्यवाही करने से बच रहे हैं। शिकायत तो यह भी है कि जोन का अमला लेनदेन के बाद हाथ पर हाथ धरे बैठ गया है।पीड़ित की शिकायत के बाद भी निगम ने कोई कार्रवाई नहीं कर रहा ।कई ऐसे निर्माण हैं जिन् अवैध पैसे नहीं देने पर तोड़ा गया । इसके साथ ही इलाके में
अवैध प्लाटिंग करने वालों को भी जोन अमले का संरक्षण मिला है।निगम कमिश्नर से मिल कर अधिकारी औऱ उनके सहयोगी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग करेंगे।


