सुकमा

कई कार्य टेंडर प्रक्रिया से पहले निर्माणाधीन-हरीश कवासी
01-Dec-2024 9:05 PM
कई कार्य टेंडर प्रक्रिया से पहले निर्माणाधीन-हरीश कवासी

जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाए कई गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 1 दिसंबर। आज प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो वर्तमान में टेंडर लगाया गया है, उस टेंडर में से कई कार्य टेंडर प्रक्रिया से पहले निर्माणाधीन है।

हरीश कवासी ने कहा कि उनमें से एक पुल निर्माण का कार्य है मात्र एक ही पिल्लर है बाकी,  पुल का निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया से भी पहले कर दिया गया, और अभी हाल फिलहाल में  टेंडर लगाया गया जिसमें वह पुल भी है जो लगभग बन चुका है।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोप लगाते कहा,  इससे यह सिद्ध होता है कि कहीं न कहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त है।

प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा -जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव सरकार के सुशासन का राज चला है तब से भ्रष्टाचार का बोल बाला है टेंडर प्रक्रिया से पहले किया गया कार्य कर्मचारियों के भ्रष्टाचार को उजागर करता है क्योंकि बगैर लेआउट के किसी भी कार्य को करना असंभव है,  किस इंजीनियर के की देखरेख में यह भ्रष्टाचार हुआ, पुल का निर्माण किसके आदेश पर किया गया।

कवासी हरीश ने कहा कि आने वाले समय में जिला प्रशासन को इस भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा जाएगा। भ्रष्टाचार में लिप्त पीडब्ल्यूडी विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में उग्र आंदोलन कर जन-जन तक प्रदेश में राज करने वाले विष्णु देव सायं सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी।

 प्रेस वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू सोना कुकानार सरपंच कोसा मरकाम, जिला महामंत्री राजेश नारा, जिला प्रवक्ता मोहम्मद हुसैन , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष समीर खान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट