सुकमा

स्कूली बच्चों ने रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
29-Nov-2024 10:07 PM
स्कूली बच्चों ने रैली निकाल दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 29 नवंबर। कलेक्टर  देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और सीईओ जिला पंचायत  नम्रता जैन के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन शुक्रवार को किया गया। रैली की शुरुआत जिला मुख्यालय सुकमा के मिनी स्टेडियम से हुई, जहां बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

मतदाता जागरूकता रैली सुकमा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों से होते हुए निकली। रैली के दौरान बच्चों ने मतदाता जागरूकता के संदेशों के साथ स्थानीय निवासियों को मतदान के महत्व से संबंधित नारे लगाए। रैली में मतदाताओं को पोस्टर, बैनर और नारों के माध्यम से मतदान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।  मतदाता जागरूकता रैली का प्रमुख उद्देश्य लोगों का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना और लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के अंत में एपीसी आशीष राम ने उपस्थित नागरिकों को मतदान करने की शपथ दिलाई और आगामी निकाय चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया।


अन्य पोस्ट