सुकमा

नक्सलियों की बटालियन का एक और इलाक़ा सुरक्षाबलों के कब्जे में
14-Nov-2024 9:50 PM
नक्सलियों की बटालियन का एक और इलाक़ा सुरक्षाबलों के  कब्जे में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 14 नवंबर। नक्सलियों की बटालियन के एक और इलाक़े को सुरक्षाबलों ने क़ब्ज़े में लिया। नक्सली कमांडर हिड़मा के गाँव पूवर्ती से फोर्स आगे बढ़ी।

2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नक्सलियों की बटालियन के एक और इलाक़े को सुरक्षाबलों ने क़ब्ज़े में लिया। नक्सली कमांडर हिड़मा के गाँव पूवर्ती से आगे फोर्स बढ़ी।

खबर मिली है कि सुकमा पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने पूवर्ती से आगे तुमालपाड़ को क़ब्ज़े में लिया। बीजापुर पुलिस व सीआरपीएफ ने छूटवाही के कोंडापल्ली इलाक़े को क़ब्ज़े में लिया।

सुकमा व बीजापुर जिले के सुरक्षाबलों ने दो नए कैम्प की स्थापना की। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट