सुकमा

ग्रामीण की नक्सल हत्या
25-Oct-2024 10:00 PM
ग्रामीण की नक्सल हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 25 अक्टूबर। नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की हत्या की खबर है, जिससे दहशत का माहौल है। घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं है। कोंटा थाना क्षेत्रांतर्गत का मामला है।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कोंटा थाना क्षेत्रांतर्गत मेहता के आश्रित ग्राम गंगराजपाड़ में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की। हत्या का कारण अज्ञात है। इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों  द्वारा जिस ग्रामीण की हत्या की गई, उसका नाम गंगराजपाड निवासी बुद्रा है।


अन्य पोस्ट