सुकमा

लखमा ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
19-Oct-2024 10:39 PM
लखमा ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कई सीपीआई कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 19 अक्टूबर। अति संवेदनशील क्षेत्र कोन्टा ब्लॉक के परिया बगड़े पहुंचे विधायक कवासी लखमा ने ग्रामीणों से मुलाकात की  और उनकी समस्याओं का 2 माह के भीतर निवारण करने की बात कही। कांग्रेस की नीति रीति से प्रभावित होकर गांव के सीपीआई  कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। युवा वर्ग सेल्फी लेने उमड़ पड़े।

अपने बीच विधायक कवासी लखमा को पाकर ग्रामीण गदगद हुए और  विधायक कवासी लखमा का भव्य स्वागत किया।  विधायक कवासी लखमा  ने कांग्रेस सरकार में की गई जन कल्याणकारी कार्यों की  बारे में बताया।

सभा समाप्ति के पश्चात ग्रामीणों ने अपनी समस्या विधायक को बताया। उचित मुल्य की दुकान दूसरे पंचायत में जो कि सात किलोमीटर दूर  पहाड़ी के नीचे मिलने की बात कही, जिसे पैदल लेकर आना पड़ता है। जिसे सुन कर  कवासी लखमा के द्वारा अश्वासन दिया गया कि आगामी एक-दो महीना में आपके गांव में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। सडक़ों का अच्छी से निर्माण कराया जाएगा, जो कांग्रेस सरकार के समय से निर्माणाधीन है।भेंट मुलाकात के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

इस दौरान कवासी लखमा को फूल माला पहना कर स्वागत किया। सीपीआई  के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया।

इस दौरान  बोड्डू राजा उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा ,सुनम नागेश जनपद पंचायत अध्यक्ष कोन्टा, करताम मुया जिला पंचायत सदस्य सुकमा, राजकुमार तामो दंतेवाड़ा,राजेश नारा जिला महामंत्री, सुनील यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुकमा, वंजाम सोमा सरपंच परियाबगड़े,डूबाटोटा सरपंच देवा सुसातो राय प्रभारी सुकमा, पोडियम सुखा सरपंच,सोयाम भीमा,मेश्राम नायक, महेंद्र मीडियम, नरेश खत्री,मरकाम भीमा, वेट्टीकोना, लेयो दुर्गा एवं सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट