सुकमा

नक्सली ने किया समर्पण
09-Oct-2024 9:14 PM
नक्सली ने किया समर्पण

सुकमा, 9 अक्टूबर। जिले में सक्रिय एक पुरूष नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।

नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली पोडिय़ाम राजु (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) निवासी मेहता पटेलपारा थाना कोन्टा जिला सुकमा  के द्वारा नक्सल संगठन को छोडक़र समाज के मुख्य धारा में जुडऩे के उद्देश्य से आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में  बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 212 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा के कार्मिकों का विशेष प्रयास रहा है।

 उक्त नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर करना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहा है।

उक्त आत्मसमर्पित नक्सली को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।


अन्य पोस्ट