सुकमा

समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, दिया धरना
07-Oct-2024 10:43 PM
समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट, दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 7 अक्टूबर। सोमवार को कई गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों अपनी समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली और ऑटो से कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े रहे। जिला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण से मिलने अपने कक्ष से बाहर निकलकर उनके बीच पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया।

ग्राम सिंगाराम, गोम्पाड़, वेलपोच्चा मेहता दुरमा पुसूगुडा के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। विगत दिनों हुए सचिवों के स्थानांतरण में संशोधन कर यथावत रखने, क्षेत्र में संचार सेवा, मेहता आश्रम को गाँव में ही संचालित करने जैसे प्रमुख मांगे रखीं। बिजली,  पानी, सडक़ की सुविधा आज तक इन गांव में नहीं पहुंची। मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलने को लेकर जिला कार्यालय के बाहर घंटे भर धरना-प्रदर्शन किया और  कलेक्टर से मिलने की जिद पर  ग्रामीण अड़े रहे।

ग्रामीण से मिलने अपने चैंबर से बाहर निकलकर उनके बीच कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव पहुंचे। कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया।

कई महत्वपूर्ण मांगों को पूर्ण विचार कर और मूल सुविधा बिजली सडक़ पानी जैसी समस्याओं को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन जिला प्रशासन की तरफ से दिया गया।


अन्य पोस्ट