सुकमा
नक्सली कमाण्डर हिड़मा के गांव और नक्सलगढ़ पुवर्ती में फिल्ड अस्पताल शुरू
31-May-2024 7:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 31 मई। नक्सली कमाण्डर हिड़मा के गांव एवं नक्सल गढ़ पुवर्ती में ‘‘फिल्ड अस्पताल’’ ‘‘आरोग्यधाम’’ प्रारम्भ किया गया। फिल्ड अस्पताल में 16 प्रकार के बीमारियों की सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के तरह उत्तम दर्जे का नि:शुल्क जांच उपचार एवं दवाईयां सुविधा 24म7 घण्टे उपलब्ध है। हॉस्पिटल में आधुनिक मेडिकल उपकरणों से लैस एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।
जिला सुकमा में ‘‘पूना नर्कोम अभियान’’ (नई सुबह, नई शुरूआत) के तहत 30 मई को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम पुवर्ती में जिला प्रशासन के सहयोग से ‘‘फिल्ड अस्पताल’’ ‘‘आरोग्यधाम’’ का प्रारम्भ किया गया है। जिसमें फिल्ड अस्पताल में 16 प्रकार के बिमारियों की सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के तरह उत्तम दर्जे का नि:शुल्क जांच उपचार एवं दवाईंया की सुविधा 24म07 घंटे उपलब्ध है।
हॉस्पिटल में आधुनिक मेडिकल उपकरणों से लैस एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध है ताकि गंभीर स्थिति में भी लाइफ सर्पोट सिस्टम के साथ सुरक्षित हायर सेंटर रिफर किया जा सके।
घोर नक्सल प्रभावित एवं अंदरूनी क्षेत्र होने से पूर्व में अस्पताल के अभाव में ग्रामीणों की उचित उपचार न होने से ग्रामीणों की मृत्यु हो जाती थी। हॉस्पिटल प्रारम्भ होने से ग्राम पुवर्ती व आस-पास घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का नि:शुल्क लाभ ग्रामीण उठा रहे है।
विदित हो कि ग्राम पूवर्ती व आस-पास क्षेत्र बहुत ही लम्बे समय से माओवादियों का गढ़ रहा है, माओवादी भय के कारण से ग्रामीण शासन के किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। आये दिन माओवादियों के द्वारा क्षेत्र में ग्रामिणों पर प्रतिबंध लगाये जाने से ग्रामीण ईलाज के लिए सामुदायिक केन्द्र भी नही जा रहे थे। ग्राम पुवर्ती में सुरक्षा बलों द्वारा कैम्प स्थापित होने के बाद क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधायें मिल रहे हंै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


