सुकमा
हाटबाजार में शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज, कोरोना टीके भी
10-Oct-2022 8:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 10 अक्टूबर। दशहरे के दिन सुदूर गोलापल्ली में डॉ. रुद्रमणि वैष्णव और उनकी टीम द्वारा मुख्यमंत्री हाटबाजार में शिविर लगाकर दूर दराज गांवों से आये हुए ग्रामीणों का उपचार एवं टीकाकरण किया गया। इस दौरान डॉ. वैष्णव द्वारा 42 मरीजो का उपचार किया गया ।

डॉ. रुद्रमणि वैष्णव के अलावा बी अनिता नर्स ,प्रतिभा नेताम,बी रावम्मा उपस्थित रहे। विदित हो कि डॉ. वैष्णव और उनकी टीम ने 2000 लोगों का कोरोना काल में टीका लगाया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


