सुकमा

कई साल से शिक्षक नदारद, सरपंच-ग्रामीण 40 किमी साइकिल से पहुंचे कोंटा
17-May-2022 9:47 PM
कई साल से शिक्षक नदारद, सरपंच-ग्रामीण 40 किमी साइकिल से पहुंचे कोंटा

एसडीएम और बीईओ से की हटाने की मांग
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 17 मई।
सुकमा जिले के विकासखंड कोंटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगाराम के रासातोंग के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक पर सरपंच समेत ग्रामीणों ने कई वर्ष से ड्यूटी से नदारत रहने का आरोप लगाया है। सरपंच समेत ग्रामीण 40 किमी का साइकिल में सफर तय कर कोंटा पहुंच कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को समस्या से अवगत करवाकर शिक्षक तिलक राम यादव को वहां से हटाने की मांग की है।

आदिवासी बच्चें हो रहे हैं शिक्षा से वंचित- दयावती  
सिंगाराम की सरपंच मडक़म दयावती ने कहा कि प्राथमिक शाला रासातोंग में पदस्थ शिक्षक तिलक राम यादव पिछले कई वर्षों से स्कूल से नदारद रहते हैं, इनकी वजह से आदिवासी बच्चें पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से बच्चें स्कूल जाते हैं और घंटों स्कूल के प्रांगण में शिक्षक का इंतजार करते हैं।

 ग्रामीणों की मांग है कि वर्तमान में सत्र समाप्त हुआ है। ग्रीष्मकालीन अवकाश दी गई है। आने वाले सत्र में आदिवासी बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षक तिलक राम यादव को हटाकर दूसरे शिक्षक की प्राथमिक शाला रासातोंग में नियुक्ति की जाए ।
 
रसातोंग जैसे कई शैक्षणिक संस्थाएं आज भी कागजों में संचालित
 ग्रामीणों ने यह भी बताया कि प्राथमिक शाला रासातोंग ही नहीं बल्कि अंदरूनी इलाकों में कई स्कूल आज भी कागजों में संचालित हैं। कई शिक्षक बिना ड्यूटी किए घर बैठे ही तनख्वाह प्राप्त कर रहे हैं।

अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि घर बैठे वेतन लेने वाले शिक्षकों की हर माह वेतन निकालने के लिए कमीशन दिया जाता है।


अन्य पोस्ट