सुकमा

हाथियों ने स्कूटी सवार पति-पत्नी व बेटे को कुचल मारा
09-Sep-2021 5:50 PM
हाथियों ने स्कूटी सवार पति-पत्नी व बेटे को कुचल मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर (सरगुजा), 9 सितंबर।
बुधवार देर शाम आठ हाथियों के दल ने स्कूटी सवार पति-पत्नी व मासूम बेटे को कुचलकर मार डाला।
जानकारी के मुताबिक गौतम दास (30) अपनी पत्नी रीना दास (28) और बेटे युवराज (4) के साथ स्कूटी में सवार होकर कैशपार माइक्रो फाइनेन्स कंपनी से 30 हजार रुपये निकाल कर उदयपुर से कुन्नी वापस आ रहे थे। इसी दौरान अलकापुरी से मोहनपुर चौक के पास तीनों को कुचलकर मार दिया।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन अमला निगरानी में जुटा है। मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह लोगों को समझाइश देने में जुटे रहे।
 


अन्य पोस्ट