खेल
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने घोषणा की है कि भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में नंबर एक पोज़िशन पर पहुंच गई हैं.
आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत की दिग्गज खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि वह आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई हैं."
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दीप्ति शर्मा को बधाई दी है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर 1 पोज़िशन पर पहुंचने के लिए दीप्ति शर्मा को बधाई! उनका कौशल और मैच जिताने वाले प्रदर्शन लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक गर्व का पल है."
भारतीय महिला टीम के इस साल वर्ल्ड कप चैंपियन बनने में दीप्ति शर्मा की अहम भूमिका रही. उन्होंने इस टूर्नामेंट में न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. (bbc.com/hindi)


