खेल

पैप्स के लिए हार्दिक पांड्या का पोस्ट- आज कुछ ऐसा हुआ जिसने सारी हदें पार कर दीं
10-Dec-2025 9:58 AM
पैप्स के लिए हार्दिक पांड्या का पोस्ट- आज कुछ ऐसा हुआ जिसने सारी हदें पार कर दीं

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पैप्स के लिए एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि एक रेस्तरां से निकलते वक़्त उनकी दोस्त माहिका शर्मा की गलत एंगल से तस्वीर ली गई.

हार्दिक पांड्या ने लिखा, "मैं समझता हूं कि पब्लिक की नज़र में रहने पर तवज्जो दी जाती है और तलाश होती है, यह उस ज़िंदगी का हिस्सा है जिसे मैंने चुना है. लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसने सारी हदें पार कर दीं."

"माहिका बांद्रा के एक रेस्तरां में सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, तभी पैप्स ने ऐसे एंगल से उनकी तस्वीर ली, जिस तरह से किसी भी महिला की तस्वीर नहीं खींची जानी चाहिए. एक प्राइवेट पल को घटिया सनसनीखेज़ बना दिया गया."

उन्होंने आगे लिखा, "यह हेडलाइंस या किसने क्या क्लिक किया, इसके बारे में नहीं है, यह बुनियादी सम्मान के बारे में है. महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए. हर किसी को अपनी सीमाएं चाहिए."

हार्दिक ने मीडिया के लोगों से अपील करते हुए लिखा, "मीडिया के उन भाइयों को जो हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं: मैं आपकी मेहनत की इज़्ज़त करता हूं, और मैं हमेशा सहयोग करता हूं. लेकिन मैं आप सभी से रिक्वेस्ट कर रहा हूं, कृपया थोड़ा और ध्यान रखें. हर चीज़ को कैप्चर करने की ज़रूरत नहीं है. हर एंगल से फ़ोटो लेने की ज़रूरत नहीं है...थोड़ी इंसानियत बनाए रखें." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट