खेल
न्यूज़ीलैंड ने बुधवार को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत को 50 रन से हराकर सिरीज़ में अपनी पहली जीत दर्ज की. हालांकि, पांच मैचों की इस सिरीज़ में भारतीय टीम 3-1 से निर्णायक बढ़त हासिल कर चुकी है.
चौथे टी-20 मैच में टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाज़ी चुनी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूज़ीलैंड के टॉप ऑर्डर ने बेहतरीन शुरुआत की. डेवन कॉन्वे (23 गेंद में 44 रन) और टिम साइफ़र्ट (36 गेंद में 62 रन) ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया और नौ ओवर के अंदर 100 रन बना लिए.
भारतीय टीम ने थोड़ी देर के लिए वापसी की, लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम ने सात विकेट के नुक़सान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया.
भारत के गेंदबाजों में, कुलदीप यादव ने 39 रन देकर दो विकेट और अर्शदीप सिंह ने 33 रन देकर दो विकेट झटके.
216 रन का पीछा करते हुए, भारत को शुरुआत में ही झटके लगे क्योंकि अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो गए.
संजू सैमसन (15 गेंद में 24 रन) और रिंकू सिंह (30 गेंद में 39 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की. वहीं शिवम दुबे ने 23 गेंद में 65 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात छक्के लगाकर उन्होंने भारत को थोड़ी उम्मीद जगाई.
शिवम दुबे ने मेन्स टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के लिए तीसरे सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया.
लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम अहम मौकों पर विकेट लेती रहे और भारतीय टीम 18.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई.
न्यूज़ीलैंड के टिम साइफ़र्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे. (bbc.com/hindi)


