खेल
युवराज सिंह ने आईएस बिंद्रा के निधन पर उन्हें ऐसे किया याद
26-Jan-2026 1:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा के निधन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शोक जताया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "आईएस बिंद्रा के निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ."
बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कहा, "वह क्रिकेट के एक बेहतरीन प्रशासक थे, जिनके काम और असर को मैंने बहुत कम उम्र से देखा."
भारतीय क्रिकेट में आईएस बिंद्रा की भूमिका को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि उनके 'विज़न' और योगदान' को हमेशा याद रखा जाएगा.
पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा का रविवार को निधन हो गया. वह 84 साल के थे.
इंदरजीत सिंह बिंद्रा 1993 से 1996 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा, वह 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


