खेल

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं? गृह मंत्रालय ने ये बताया
26-Jan-2026 11:22 AM
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा या नहीं? गृह मंत्रालय ने ये बताया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, लेकिन इस आयोजन में पाकिस्तान की भागीदारी के संबंध में अभी तक अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है.

अगले महीने होने वाला यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गृह मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी सोमवार यानी आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात कर सकते हैं.

गृह मंत्रालय का कहना है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी पर फै़सला इस बैठक में लिया जाएगा.

बयान में कहा गया है कि पीसीबी अध्यक्ष बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के संबंध में पूरी स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे और साथ ही प्रधानमंत्री को अपनी सिफ़ारिशें भी बताएंगे.

गौरतलब है कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को इस आयोजन में शामिल करने की घोषणा की थी.

ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले खेलने से इनकार कर दिया था. बांग्लादेश ने न खेलने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.

आईसीसी की घोषणा से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा था कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ खड़ा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट