खेल
आईपीएल 2026 के लिए प्लेयर ऑक्शन लिस्ट जारी, इतने खिलाड़ियों को मिला मौक़ा
09-Dec-2025 11:53 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की प्लेयर ऑक्शन सूची मंगलवार को जारी कर दी गई है. इसमें कुल 350 खिलाड़ियों के नाम हैं.
इन खिलाड़ियों की बोली 16 दिसंबर को यूएई के अबूधाबी में लगाई जाएगी. भारतीय समयानुसार यह नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी.
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, कुल 1390 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियों को चुना गया है. इनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं.
इसके साथ ही इस सूची में 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
16 दिसंबर को लगने वाली बोली में फ़्रेंचाइज़ी कुल 77 उपलब्ध स्लॉट्स के लिए कंपीट करेंगी. इनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिज़र्व्ड हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


