सारंगढ़-बिलाईगढ़
समिति का प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 जनवरी। नगर में आयोजित होने वाले श्री विष्णु महायज्ञ एवं गणतंत्र मेला (हरि हाट) के 75वें आयोजन के लिए अब तक प्रशासनिक अनुमति जारी नहीं होने से आयोजन समिति ने चिंता जताई है। यह आयोजन वर्ष 1952 से प्रतिवर्ष किया जा रहा है।
भगवान श्री परशुराम सेवा समिति, सारंगढ़ की ओर से कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि मेला समिति द्वारा 29 दिसंबर 2025 एवं 8 जनवरी 2026 को अनुविभागीय दंडाधिकारी, सारंगढ़ के समक्ष आयोजन की अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अनुमति जारी नहीं हुई है। समिति के अनुसार, अनुमति न मिलने के कारण आयोजन से जुड़ी तैयारियों में कठिनाई आ रही है।
समिति पदाधिकारियों का कहना है कि श्री विष्णु महायज्ञ एवं गणतंत्र मेला धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा है। समिति के अनुसार, यह आयोजन विश्व शांति, लोक कल्याण और देश के शहीदों की स्मृति से जुड़ी गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है और क्षेत्र के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है।
समिति ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि इस आयोजन की शुरुआत पूर्व में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई थी। समिति पदाधिकारियों का कहना है कि हाल के वर्षों में आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति बनी है, जिससे अनुमति प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
भगवान श्री परशुराम सेवा समिति ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे मामले में हस्तक्षेप कर अनुविभागीय दंडाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि आयोजन नियत समय पर संपन्न हो सके।
इस संबंध में प्रशासन की ओर से अनुमति जारी करने या देरी के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई थी।


