सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 जनवरी। बिलाईगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत गगोरी में श्मशान भूमि पर कथित अवैध कब्जे की शिकायत के बाद एक ग्रामीण और उसके पुत्र पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में दोनों घायल हुए हैं। पीडि़त पक्ष ने सरसींवा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीडि़त के अनुसार, ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित श्मशान भूमि पर कथित रूप से ईंट निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में उसने पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी और साक्ष्य के रूप में फोटो भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा था। पीडि़त का आरोप है कि इसी दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच और उसके समर्थकों ने रास्ते में रोककर उस पर और उसके पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला किया।
घटना में दोनों को चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया। पीडि़त की शिकायत पर सरसींवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में चल रहे कथित अवैध निर्माण कार्यों को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, साथ ही श्मशान भूमि से जुड़े मामले में प्रशासनिक स्तर पर भी जिम्मेदारी तय की जाए। प्रशासन और पंचायत पक्ष की ओर से इस मामले में अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


