सारंगढ़-बिलाईगढ़

सीएम के नेतृत्व में जिले में तेजी से हो रहे विकास कार्य-संतोषी खटकर
18-Jan-2026 12:05 AM
सीएम के नेतृत्व में जिले में तेजी से हो रहे विकास कार्य-संतोषी खटकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जनवरी।
जिला पंचायत की सभापति एवं भाजपा जिला मंत्री संतोषी देवी खटकर ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में जिले में विकास कार्य तेज़ी से प्रगति पर हैं । उन्होंने बताया कि  जिला अस्पताल, संयुक्त कार्यालय, एसडीएम एवं तहसील भवन, 100 बिस्तर अस्पताल, सडक़ मरम्मत तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य लगातार आगे बढ़ रहे हैं,वृद्ध जनों के लिए आशा निकेतन, युवाओं हेतु नि:शुल्क कोचिंग सेंटर, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, खेलभांठा मैदान का उन्नयन तथा यातायात व्यवस्था में सुधार से नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि  सरकार का लक्ष्य जनकल्याण और समग्र विकास है।


अन्य पोस्ट