सारंगढ़-बिलाईगढ़
कायाकल्प पुरस्कार में पीएचसी गोड़म प्रथम
18-Jan-2026 12:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़,17 जनवरी। प्रदेश में ‘कायाकल्प -स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25’ के परिणाम ज़ारी हुए हैं, जिसमें प्रा. स्वास्थ्य केंद्र गोड़म ने जिला में 92 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके पूर्व सत्र 2020-21 में संस्था ने रायगढ़ जिले में 52 प्रा. स्वा. केंद्रों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। संस्था का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण अप्रैल 2025 में हो चुका है, जिसमे भी संस्था ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। संस्था ने तीन बार सांत्वना पुरस्कार भी हासिल किया है।
जिसमें प्रा. स्वा . केंद्र गोडम के समस्त स्टॉफ की सक्रिय भूमिका रही जिससे संस्था ने यह मुकाम हासिल किया है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


