राजनांदगांव
विधायक छन्नी साहू ने लगवाया वैक्सीन
10-May-2021 7:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 10 मई। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने रविवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराया। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सभी टीकाकरण कराकर देश को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उल्लेखनीय है कि विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने नि:शुल्क टीकाकरण के लिए विधायक निधि से 2 करोड़ की सम्पूर्ण राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा की है, ताकि क्षेत्रवासियों का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जा सके। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चन्दू साहू, जनप्रतिनिधि, जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे