राजनांदगांव
श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में बनाया जाए वैक्सीनशन सेंटर - लहरवानी
10-May-2021 11:21 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 9 मई। भाजपा के शहर अध्यक्ष तरूण लहरवानी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते कहा कि जिला प्रशासन कोविड को रोकने में पूरी तरह असफल है। सरकार वैक्सीनेशन को लेकर भी गंभीर नहीं है। राजनांदगांव के प्रमुख श्रमिक बहुल क्षेत्र लखोली, कन्हारपुरी, नंदई जैसे श्रमिक बहुल क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर नहीं है। श्री लहरवानी ने जिला प्रशासन से मांग करते कहा कि पिछले वर्ष लखोली में कोरोना ने तांडव मचाया था। उससे प्रशासन सबक लेकर ऐसे क्षेत्रों में वैक्सीनेशन में गंभीरता दिखाए और लखोली या कन्हारपुरी के सामुदायिक भवन तथा स्कूल में वैक्सीनेशन सेंटर और कोविड सेंटर बनाया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे