राजनांदगांव

दर्जनभर मवेशियों की बिजली गिरने से मौत
09-May-2021 2:26 PM
दर्जनभर मवेशियों की बिजली गिरने से मौत

खैरागढ़ से सटे चंडी मंदिर के पास मृत मिले मवेशी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई।
मौसम के बदले हुए रूख के बीच बेमौसम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से खैरागढ़ इलाके में दर्जनभर मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को खराब मौसम में तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ, जिसके चलते 10 मवेशियों की मौत हो गई। 

खैरागढ़ से सटे चंडी मंदिर से पहले नवागांवकला में बिजली गिरने से 10 जानवरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुतेड़ा ग्राम पंचायत के इस आश्रित ग्राम में बारिश से बचने के लिए मवेशी एक बरगद के पेड के नीचे खड़े थे। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से सभी की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार मौसम के बदलने के साथ ही बेमौसम बारिश हो रही है। एकमुश्त गायों की मौत से मवेशी मालिक काफी दुखी हैं।


अन्य पोस्ट