राजनांदगांव

भीषण गर्मी में गुलमोहर की चमक
08-May-2021 2:24 PM
भीषण गर्मी में गुलमोहर की चमक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 मई।
चिलचिलाती धूप की मार से हरेभरे पेड़-पौधों से हरियाली गायब हो गई है। वहीं  गुलमोहर के चटकदार फूल भीषण गर्मी में अपनी खूबसूरती बिखेर रहे हैं। गुलमोहर की चमक लोगों की आंखों को सुहाने लगी है। प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ा रहे गुलमोहर पर सूर्य की तेज किरणें बेअसर साबित हो रही है।


अन्य पोस्ट