राजनांदगांव
भाजपा का विरोध समझ से परे-फडऩवीस
06-May-2021 9:24 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 5 मई। कांग्रेसी नेता अशोक फडऩवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश की गरीब जनता के जीवन को सुरक्षित रखने पहले वैक्सीन किसे लगाई जाए, प्राथमिकता तय किया। इस निर्णय से पंूजीपति विचारधारा वाली भाजपा ने विरोध करना शुरू कर दिया, जो समझ से परे है।
श्री फडऩवीस ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने समझदारी का परिचय देते अतिगरीब मजदूरों को महत्व दिया। जिनका अंत्योदय का कार्ड है, उनका जीवनयापन केवल मजदूरी ही है। ऐसे लोगों को समझा और परखा ऐसे मजदूरों को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल जानते और समझते हैं प्रदेश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को कौन मजबूती प्रदान कर सकता है, ऐसे गरीब मजदूर वर्ग को सबसे पहले सुरक्षित किया जाए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे